HPSC PGT 4476 Recruitment 2023-यहाँ से देखे आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी |

HPSC PGT 4476 Recruitment 2023,HPSC PGT Recruitment 2023 Notification Relased, HPSC ने 4476 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,Haryana PGT Bharti Application Process 21 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है, चलिए इस पोस्ट के जरिए इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं l

हरियाणा के जो भी उम्मीदवार PGT Teacher की वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है l क्योंकि हाल ही में ही Haryana Public Service Commission के द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ‌।

हरियाणा लोक सेवा आयोग(HPSC) के द्वारा 4476 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। यह शिक्षक भर्ती Post Graduation की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है, जिसमें अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षकों के पद निकाले गए हैं।

HPSC PGT Recruitment 2023 के अंतर्गत आवेदन की शुरुआत 21 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है, जिसके लिए उम्मीदवार 12 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा काफी अच्छा मौका दिया गया है।

चलिए HPSC PGT Recruitment 2023 से संबंधित चयन प्रक्रिया, पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानने के लिए पोस्ट मे विस्तार से चर्चा करते हैं।

HPSC PGT 4476 Recruitment 2022

HPSC PGT Vacancy 2023 Details

Post Graduate Teacher के 4476 पदों के लिए टीचर भर्ती निकाली गई है। जिसमें हरियाणा कैडर के लिए 3863 Vacancy तथा मेवात कैडर के लिए 613 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आइए Subject Wise पदों की संख्या को टेबल के माध्यम से देखते हैं।

 Haryana Cadre

SubjectVacancy
History220
Fine arts580
Computer science1633
Commerce100
Music80
Maths250
Physical education680
Political science240

 Mewat Cadre

Biology60
Commerce07
Chemistry38
Geography01
Hindi70
Fine arts17
English73
Economics07
Computer science78
Political science47
Physics24
Physical education45
Music03
Home science65
Maths65
History53
Psychology01
Sociology02
Urdu21

Age Limit For HPSC PGT Recruitment 2023

हरियाणा सरकार के द्वारा पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गई है। आइए टेबल के माध्यम से  निर्धारित Age Limit को देखते हैं।

Postन्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
HPSC Post Graduate Teacher18 years42 years

Note: हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के Reserve Category के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप हरियाणा लोक सेवा आयोग के Official Notification को देख सकते हैं।

Educational Qualification

हरियाणा लोक सेवा आयोग(HPSC) के द्वारा Post Graduate Teacher मे अलग-अलग विषयों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे Table को देख सकते हैं।

PostEducational Qualification
HPSC PGT Recruitment 2023उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त University या इंस्टिट्यूट से पोस्ट ग्रेजुएशन की गई हो।इसके अलावा जिस भी विषय के लिए उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह विषय स्नातक में भी होना चाहिए ।इसके साथ ही उम्मीदवार के द्वारा Haryana Teacher Eligibility Test  क्वालीफाई किया गया हो।साथ ही उम्मीदवार का Academic Record काफी अच्छा रहा हो।

Selection Process

  • Haryana Public Service Commission (HPSC ) के द्वारा पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • यह लिखित परीक्षा हरियाणा राज्य के विभिन्न Exam Centre पर आयोजित होगी।
  • Haryana PGT Bharti की चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं ।

HPSC PGT Bharti 2023 Salary

हरियाणा सरकार द्वारा Post Graduate Teacher के लिए salary सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित की गई है। इस हिसाब से पीजीटी टीचर को 47,600-1,51,100 रूपये Monthly दिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा चयनित उम्मीदवार को सैलरी के साथ विभिन्न प्रकार के भत्ते तथा सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Application Fees

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC ) के द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क मांगा गया है। जिसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है।

CategoryApplication fees
General Male candidate1000/- रूपये
General Female candidate250/- रूपये
Male candidate other state1000/- रूपये
Female candidate other state250/- रूपये
SC /ST/ESM Haryana250/-
PWD/PH Candidate0/- रूपये

How To Apply For HPSC PGT Teacher 2023

  • हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाले गए पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की Official Websit-http://hpsc.gov.in/en-us/ पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Advertisement का विकल्प मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको Post Graduate Teacher Application लिंक मिलेगा।
  • Application Link पर उम्मीदवारों को क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवारों के सामने एक न्यू Registration Page खुल जाएगा। जिसको सही-सही उम्मीदवारों को भरना होगा।
  •  सभी अनिवार्य डिटेल्स भरने के बाद, उम्मीदवारों को निर्धारित Application Fees को जमा करना होगा। जिसके बाद अंतिम रूप से अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से HPSC PGT Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Leave a Comment