PM Suraksha Bima Yojana- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

PM Suraksha Bima Yojana:- The Government of India had started the Prime minister safety policy scheme in the year of 2015. The annually installment of this scheme is 12 rupees only.

मोदी सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) शुरू की थी। यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बेहद कम प्रीमियम वाली योजना हैं। इस योजना का वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 12 रुपये है। और इस योजना प्रीमियम का भुगतान मई महीने के अंत में बैंक खाते से खुद कट जाता है। आज के इस लेख में हम आपको PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में बताने जा रहे है।

PM Suraksha Bima Yojana Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की दिनांकवर्ष 2015
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
उद्देश्यदुर्घटना बीमा प्रदान करना
PM Suraksha Bima

क्या हैं पीएमएसबीवाई-

पीएम सुरक्षा बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना है। ये स्कीम 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर देती हैं। इस योजना का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है। इनका प्रीमियम हर साल महीने के अंत में जमा होता है और यह प्रीमियम आपके बैंक खाते से खुद ही कट जाता है।

दस्तावेज़-

आवेदक का आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

पहचान पत्र

बैंक अकाउंट पासबुक

आयु प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसी एक्सीडेंट के दौरान मौत हो जाने पर या अपंग हो जाने पर आप बीमा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं।

PMSBY एक वर्ष के लिए होती है। इसे हर वर्ष रिन्यू कराना होता है।

पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना से मृत्यु होने पर या पूरी तरह अपंग होने पर 2 लाख रुपये का बीमा किया जाता है।

आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये का बीमा किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए जरूरी बातें-

ये योजना 18 वर्ष से 70 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है।

70 साल के होने पर यह बीमा समाप्त हो जाता है।

इस योजना के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य है। 

प्रीमियम कटने के समय खाते में रूपये होना जरूरी। 

पैसे नहीं होने पर पॉलिसी खुद ही रद्द हो जाएगी।

बैंक अकाउंट क्लोज होने पर भी पॉलिसी रद्द मानी जाएगी।

कैसे करें आवेदन-

जो व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक की किसी भी शाखा मे जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं पीएमएसबीवाई से जुड़ा फॉर्म https://www.dif.mp.gov.in/pmjsby.htm से डाउनलोड कर बैंक में जमा कर सकते हैं।

प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह अनुमति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए।

एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

सबसे पहले आप प्रधानमंत्री सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाये।

इसके बाद होम पेज पर Forms ऑप्शन पर क्लिक करे।

क्लिक के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर नेक्स्ट पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के विकल्प पर क्लिक करे।

अब एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

फिर एप्लीकेशन फॉर्म की Pdf खुल जाएगी।  आप इस Form को Download कर सकते है। 

अब इसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरें। और सभी दस्तावेज़ों को अटैच कर बैंक में जमा करा दे।

पीएमएसबीवाई लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया-

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/Default.aspx पर जाना होगा।

फिर होम पेज लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा इसमें अपने राज्य और जिले का चयन करना है।

इसके पश्चात अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।

अब आपके सामने लाभार्थी सूची होगी।

Apply here for PM Suraksha Bima Yojana

Leave a Comment