Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana:-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की शुरुआत केंद्र की मोदी सरकार ने 2023 को की थी। यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस योजना (पीएमजेजेबीवाई) में निवेश के बाद यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके नोमानी या परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं।
टर्म प्लान का मतलब क्या है ?
टर्म प्लान में बीमा कंपनी पॉलिसी हॉल्डर की मृत्यु होने पर ही बीमे की रकम का भुगतान करती है। यदि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति अवधि पूरा होने के पश्चात् भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ प्राप्त नहीं होता। टर्म प्लान कम प्रीमियम पर जोखिम से सुरक्षा उपलब्ध कराने का बेहतरीन जरिया है।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) Highlights-
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | पॉलिसी बीमा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.jansuraksha.gov.in/ |
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
PMJJBY की खासियत-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
PMJJBY बीमा लेने के लिए उम्र 18 साल से 50 साल तक है।
इस पॉलिसी की परिपक्वता (Maturity) की आयु 55 वर्ष है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
इसमें बीमा की रकम (अश्योर्ड अमाउंट) 2 लाख रुपये है।
पीएमजेजेबीवाई के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। और यह रूपये बैंक अकाउंट से ECS के जरिए ली जाती है।
बैंक PM जीवन ज्योति बीमा योजना की रकम में प्रशासनिक शुल्क (Administrative fee) लगाते हैं। इसके अलावा इस रकम पर GST भी लागू है।
बीमा कवर की सीमा के दौरान यदि व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके नॉमिनी को मिलेगी।
पीएमजेजेबीवाई को एक साल या उससे ज्यादा समय के लिए चुना जा सकता है।
अगर किसी व्यक्ति ने लंबी अवधि के लिए बीमा लेने का विकल्प चुना है तो उसका बैंक हर वर्ष प्रीमियम की रकम बैंक के खाते से खुद काट लेगा।
पीएमजेजेबीवाई का लाभ आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से ही मिलने लगता है।
PMJJBY पॉलिसी किसी भी तिथि को ली गयी हो, लेकिन प्रथम वर्ष के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी को छोड़कर गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में भी उपलब्ध है।

इन बातों का ध्यान रखें-
कोई भी ग्राहक केवल एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही इस स्कीम में शामिल हो सकता है।
पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में नॉमिनी को क्लेम फॉर्म भरकर और साथ में मृत्यु प्रमाण-पत्र लेकर उस बैंक में जाकर देना होता है जहां बीमा खरीदने वाले का बैंक खाता है। इसपर नॉमिनी को 2,00,000 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले आपको https://www.jansuraksha.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर PMJJBY Application Form को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करनी होंगी।
इसके बाद जिस बैंक में आपका बचत खाता है उस बैंक में आपको ये फॉर्म जमा करवाना होगा।
इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के auto-debit जमा करे और सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन पत्र (https://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/ApplicationForm.pdf#zoom=250) फॉर्म यहां से डाउनलोड करें।